Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

रानीगंज के कुमार बाजार में एक 21 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली

हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता : रानीगंज के कुमार बाजार में एक 21 वर्षीय युवक ने अपने ही घर के कुंए में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली । प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय बुबाई गोराई जब महज छह महीने के थे तब बांकुड़ा के कलाकुड़ि में उनके पैतृक गांव में उनके पिता की मौत के बाद उनकी बुआ भानुमति गोराई बुबाई को अपने साथ रानीगंज ले आईं । तबसे बुबाई अपनी बुआ के पास ही रहते थे । प्राप्त जानकारी के अनुसार बुबाई मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर थे । बताया जा रहा है कि बुआ के बेटे विश्वंभर गोराई अपने परिवार के साथ दुर्गापूजा की खरीदारी करने गये थे । भानुमती भी घर में नहीं थी । इसके बाद जब सभी घर आए तो बुबाई कहीं नहीं था । काफी खोजने के बाद भी वह कहीं नहीं मिला । परिवार के लोगों ने देखा कि घर के कुए का ढक्कन खुला हुआ है । संदेह होने पर भानुमती ने विश्वंभर की पत्नी को बुलाया । आखिरकार काफी जद्दो-जहद के बाद पता चला कि बुबाई ने कुंये में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है । हालांकि उसके ऐसा करने के पीछे की वजह किसीकी समझ नहीं आ रही है । घटना से पुरे इलाके में मातम पसर गया है

Latest News