हिन्द संबाद आसनसोल रानीगंज संबाददाता । रानीगंज थाने के प्रभारी अजय कुमार मंडल के नेतृत्व में रानीगंज में पिछले लंबे समय से चल रहे एक अपराध पर नकेल कसी जा सकी । गुप्त सुचना के आधार पर खबर पाकर अजय कुमार मंडल के नेतृत्व में रानीगंज थाने की पुलिस ने रानीगंज के चिनकुठि इलाके में स्थित एक कारखाने पर दबिश दी । दरअसल सूत्रों के हवाले से पुलिस को खबर मिली थी कि चिनकुठि इलाके में स्थित बर्न्स कंपनी के एक बंद पड़े कारखाने में पिछले लंबे समय से अपराधी एक जुर्म को अंजाम दे रहे हैं । यह कारखाने से लोहा सहित कारखाने के तमाम सामानों पर हाथ साफ करतें हैं । आज पुलिस ने अभियान चलाकर एस एम रोड निवासी जोरेज आलम कुमार बाजार के रवि मलिक बाउरि हिलबस्ती के बिट्टु अंसारी और मजार शरीफ इलाके के मीराज शेख को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस की इस बड़ी कामयाबी से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है ।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email