….
हिन्द संबाद आसनसोल रानीगंज संबाददाता :- शनिवार को रानीगंज के हालदार बांध में स्थित माँ रक्षा काली मंदिर में वार्षिक पूजा अर्चना के साथ प्रसाद वितरण किया गया। करोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए माँ रक्षा काली का पूजा अर्चना किया गया। जानकारी के अनुसार यह पूजा हर साल जून महीने के शनिवार को किया जाता है और यह पूजा एक रात का ही होता है। सूर्य डूबने के बाद माँ का प्रतिमा स्थान में बैठती है और सूर्य उदय होने से पहले विसर्जन हो जाती है। इस पूजा में महिला और पुरुष दोनों ही दो दिन का उपवास रखते हैं। इस दौरान स्थानीय बुजिरबांध तालाब से कलश में जल लेकर बाजे गाजे के साथ धूप धुना के साथ भक्त नाचते झूमते आते हैं और पीछे से सब महिलाएं और पुरुष दण्डवत देते हुए मां की चरणों में आकर मन्नत मांगते हैं। इस वार्षिक पूजा के दौरान बाहर बाहर से श्रद्धालु आते हैं और पूजा का आनंद लेते हैं। इस बार करोना महामारी को देखते हुए भीड़ कम हुआ है। प्रत्येक साल की तरह इस साल भी मां काली की पूजा विधि विधान से किया गया। साथ ही इस मंदिर में भक्त मां से कुछ भी मन्नत मांगते हैं, जो वह पूरा भी हो जाता है। इस अवसर पर श्री माँ रक्षा काली पूजा कमेटी के पुराहित सत्यजीत मिश्रा,प्रभात पुरोहित, दिब्येंदु भगत,जिगु शर्मा, मितुल केउडा,गोबर्धन केउडा, दीपू दास, फैला केउडा,रोबिन दास, संभू केउडा,गणेश केउडा, सुभाष केउडा,अशोक केउरा,सीधान केउरा सहित श्री श्री माँ रक्षा काली पूजा कमेटी के अन्य सदस्यगन उपस्थित थे