हिन्द सम्बाद रानीगंज अनूप जोशी सोमवार को रानीगंज चेंबर आफ कामर्स चुनाव के नतीजों की घोषणा हुई । तीन बार के विजयी टी आर पी ग्रुप का ग्रुप का इस बार आर बी सी ग्रुप ने ग्रुप ने सुपड़ा साफ कर दिया । पिछले कई दिनों के प्रचार के बाद रविवार को चुनाव हुया और सोमवार को ही नतीजे आ गये जिसमे आर बी सी ग्रुप ने टीआर पी ग्रुप पर 21-2 के व्यवधान से जीत हासिल की । इस जीत से उत्साहित आर बी सी ग्रुप के सदस्यों ने आने वाले समय मे रानीगंज चेंबर आफ कामर्स के विकास की रुपरेखा पर प्रकाश डाला । सोमवार की इस जीत को आर बी सी ग्रुप के सदस्यों ने ऐतिहासिक करार दीया । चेंबर आफ कामर्स के वर्तमान अध्यक्ष ने पहले ही अपनी पराजय स्वीकार कर ली है ।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
रानीगंज चेंबर आफ कामर्स चुनाव तीन बार के विजयी टी आर पी ग्रुप ने पराजय स्वीकार किया
- HIND SAMBAD
- March 16, 2021
- 3:38 pm