Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

रानीगंज चेंबर आफ कामर्स चुनाव तीन बार के विजयी टी आर पी ग्रुप ने पराजय स्वीकार किया

हिन्द सम्बाद रानीगंज अनूप जोशी सोमवार को रानीगंज चेंबर आफ कामर्स चुनाव के नतीजों की घोषणा हुई । तीन बार के विजयी टी आर पी ग्रुप का ग्रुप का इस बार आर बी सी ग्रुप ने ग्रुप ने सुपड़ा साफ कर दिया । पिछले कई दिनों के प्रचार के बाद रविवार को चुनाव हुया और सोमवार को ही नतीजे आ गये जिसमे आर बी सी ग्रुप ने टीआर पी ग्रुप पर 21-2 के व्यवधान से जीत हासिल की । इस जीत से उत्साहित आर बी सी ग्रुप के सदस्यों ने आने वाले समय मे रानीगंज चेंबर आफ कामर्स के विकास की रुपरेखा पर प्रकाश डाला । सोमवार की इस जीत को आर बी सी ग्रुप के सदस्यों ने ऐतिहासिक करार दीया । चेंबर आफ कामर्स के वर्तमान अध्यक्ष ने पहले ही अपनी पराजय स्वीकार कर ली है ।