Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

रानीगंज शाखा द्वारा 17 दिवसीय पित्र पक्ष में फुड पैकेट वितरण कार्यक्रम चलाया

हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता रानीगंज शाखा द्वारा 17 दिवसीय पित्र पक्ष में फुड पैकेट वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है । माहाल्या के दिन साईं बाबा मंदिर में जाकर वहां लगभग 250 लोगों के बीच फूड पैकेट प्रदान की गई इसके बाद मंच के सदस्यों ने रानीगंज के विभिन्न थानों में सफाई कर्मियों को भी लगभग डेढ़ सौ पैकेट अपने हाथों से प्रदान की इस कार्य में हमारे मंडल के उपाध्यक्ष संदीप कैडीया शाखा अध्यक्ष साकेत झुनझुनवाला शाखा सचिव प्रभात अग्रवाल , विशाल बगड़िया, टोनी क्याल ,नीरज अग्रवाल आयुष झुनझुनवाला शुभम सिंघानिया एवं कई अन्य अन्य सदस्य उपस्थिति थे जिससे कि ये कार्यक्रम पूरी तरह से सफल हो सका।

Latest News