Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

परिवार में एकलौता वारिश पिता के इलाज में असमर्थ रहने के कारण आत्मा हत्या किया

हिन्द संबाद दुर्गापुर संबाददाता : अस्पताल में अपने पिता के इलाज का खर्च उठाने में असमर्थ लड़के ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना दुर्गापुर के कुरुरिया डंगा के मिलोनपल्ली इलाके की है। मृतक का नाम आकाश कर है। पुलिस ने रविवार दोपहर आकाश के घर के सामने एक कुएं से उसका शव बरामद किया और उसे दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।आकाश के पिता निमाई कर कोरोना संक्रमित को दुर्गापुर के शोभापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल का बिल करीब तीन लाख रुपये का है। आकाश किसी तरह डेढ़ लाख रुपये जुटा पाया, बाकी पैसे नहीं जुटा पाए तो आकाश ने घर के सामने एक कुएं में छलांग लगा दी। रविवार की सुबह से काफी तलाश के बाद भी आकाश नहीं मिला। पड़ोसियों को शक हुआ तो सामने कुंए में पड़े आकाश को देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आकर युवक को छुड़ाया और दुर्गापुर निजी अस्पताल ले गई जहां चिकिस्तकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आकाश परिवार का इकलौता लड़का था और परिवार ने एक छोटी ऑटो पार्ट की दुकान चलाकर कुछ पैसे कमाए। इस घटना को लेकर इलाके में शोक की लहर है। लेकिन स्वास्थ्य ब्यवश्था का क्या हल है ये इसी से समझ में आता है स्वास्थ्य आयवश्था चरमरा रही है और राजनैतिक दाल बेफिक्र है निजी अस्पताल और चिकित्सकों ने इलाज के नाम पर लोगो को लूटना सुरु कर दिया है ।