Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

जामुड़िया प्रेस क्लब के नए भवन का उद्घाटन नेता अभिजीत घटक ने किया

हिन्द संबाद आसनसोल जामुड़िया संबाददाता : मिडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहा जाता है । ऐसे में एक क्षेत्र के मीडिया कर्मीयों को का एकजुट होना काफी जरुरी होता है ताकि वह बिना डरे वर्तमान समय की चुनौतीओ से निपटते हुए लोगों तक सही खबर पंहुचा सकें । इसी सोच के मद्देनजर आज जमुरिया बाईपास रोड इलाके मे प्रेस क्लब के नए भवन का उद्घाटन किया गया जिसमे स्थानीय गणमान्य लोगों ने भाग लिया ।

इनमें जमुड़िया के विधायक हरेराम सिंह जिला परिषद सभाधिपति सुभद्रा बाउरि पुर्व अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरि क्षेत्र के एक प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता शेख दिलदार डॉ उत्तम कुमार प्रमुख रुप से उपस्थित थे। वरिष्ठ तृणमूल नेता अभिजीत घटक ने जमुरिया प्रेस क्लब का उद्घाटन किया । प्रेस क्लब की ओर से क्लब के सचिव हरि घोष ने कहा कि पत्रकार लंबे समय से क्षेत्र में काम कर रहे हैं, लेकिन उनके बैठने के लिए कोई खास जगह नहीं थी. पत्रकार विभिन्न विपरीत परिस्थितियों में पत्रकारिता करते रहे हैं। फोटो पत्रकारों का लंबा इंतजार खत्म करते हुए आज क्षेत्र के लगभग सभी मीडिया आउटलेट्स के पत्रकार प्रेस क्लब के नए भवन का निर्माण करने में सफल रहे हैं। जमुरिया के प्रेस क्लब के सचिव हरि घोष ने कहा कि यह प्रेस क्लब पत्रकारिता के अलावा लोगों के कल्याण में विशेष भूमिका निभाएगा । वहीं अभिजित घटक ने जमुड़िया प्रेस क्लब के सदस्यों को बधाई दी और कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं । ऐसे मे पत्रकारों को निष्पक्ष और कार्यकारी रुप से अपने दायित्व का निर्वहन करने के लिए एक दफ्तर की काफी जरुरत थी जो आज पुरी हुई । वहीं जमुड़िया के विधायक हरेराम सिंह ने भी इलाके के सभी मीडिया कर्मीयों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि बेहतर समाज निर्माण के लक्ष्य को सामने रखकर जमुड़िया के प्रेस क्लब के पत्रकार निष्पक्ष रुप से अपना काम करते रहें ।



Latest News