हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता पितृपक्ष खत्म होने पर बुधवार को दुर्गापुर बैराज के अलग-अलग छोर पर तर्पण करने दामोदर नदी घाटों पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. आज सुबह से ही दुर्गापुर के अलग-अलग हिस्सों से लोग अपने पितरों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए ऐसा करते हैं। इससे पहले हर साल कई लोग दामोदर घाट पर श्रद्धांजलि देने के लिए इकट्ठा होते थे। .हालांकि, इस साल कोरोना के लिए श्रद्धालुओं की संख्या में काफी गिरावट आई है। क्षेत्र के कई लोगों ने कोरोना के डर से अपने घरों में ही तर्पण किया । हालांकि दामोदर घाट पर सुबह से ही पुलिस की कड़ी निगरानी रहील कहते हैं हम अपने पूर्वजों के अंश हैं । भले हमारे पुर्वज हमें छोड़ कर चले जाएं लेकिन उनका ऋण हम मरते दम तक नही चुका सकते । यही वजह है कि सनातन धर्म में अपने पितरों को जल चढ़ाने का रिवाज है दरअसल ऐसा करके हम अपने पूर्वजों को धन्यवाद देते है कि उनके किए गए कर्मो के कारण आज हमें वह सब नसीब हुआ जो आज हमारे पास है । महालया का दिन इसलिए चुना गया है क्योंकि इसदिन पितृपक्ष का समापन और देवीपक्ष की शुरुआत होती है । कहा जा सकता है कि सनातन धर्म की काफी पुरानी परंपरा है तर्पण । महालया के दिन सनातन धर्म को मानने वाले अपने दिवंगत पितरों की आत्मा की शांति के लिए नदी या जलाशयों में जाकर अपने पितरों को जल अर्पण करते हैं । इसका काफी महत्व है । माना जाता है ऐसा करके हम अपने पितरों का कर्ज चुकाते हैं । आज भी रानीगंज में दामोदर के घाट पर सुबह से ही लोगों का हुजूम उमड़ा जो अपने पितरों को जल अर्पण करने आए थे । पुरे विधि विधान के साथ इन लोगों ने अपने पितरों को जल अर्पण किया । आज तर्पण को लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ से भी सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए थे
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
पितृपक्ष खत्म दामोदर नदी घाटों पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
- HIND SAMBAD
- October 6, 2021
- 7:18 pm