हिन्द संबाद आसनसोल साबिर अली : पीस इंडिया (इंटरनेशनल NGO) ने कोरोना को ले कर के ECL सोदपुर एरिया में रक जागरूकता अभियान चलाया। वहां पर लोगो को कोरोना से सम्बंधित हर तरह की जानकारी लोगो को दिया गया इस कोरोना जैसे महामारी से कैसे खुद बचे और लोगो को भी कैसे बचाया जाय इस के बारे में बिष्तरित जानकारिया दी गई . यह कार्यक्रम पीस इंडिया (इंटरनेशनल NGO) के तरफ से किया गया पीस इंडिया के फाउंडर & चेयरमैन फ़िरोज़ खान FK, अध्यछ प्रदीप प्रसाद के इलावा पीस इंडिया के दीपक कुमार , पंकज बर्मन , विक्की और बोहोत सरे मेंबर मौजूद थे जिन्हो ने वहां के लोगो को बताया के मास्क और सामाजिक दुरी बोहोत ज़ियादा ज़रूरी है . खुद भी मास्क पहने और लोगो को भी बताये . साथ ही साथ साफ़ सफाई का ख़ास ख़याल रखे . बिना कोई ज़रूरी काम के बहार नहीं निकले .पीस इंडिया (इंटरनेशनल NGO) के फाउंडर & चेयरमैन फ़िरोज़ खान FK ने बताया के जब तक कोरोना पूरी तरह से ख़तम नहीं हो जाता तब तक पीस इंडिया आसनसोल के साथ साथ पुरे पश्चिम बंगाल के साथ साथ पुरे देश के दूसरे सभी राज्यों में इस तरह के कोरोना से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायगा इस तरह का अभियान होते रहेंगे और साथ में शिलशिलेवार तरिके से कार्यक्रम होगा जिसमे मास्क , हैंडवाश का पैकेट , सेनिटिज़ेर का वितरण किया जायेगा और कोरोना से सम्बंधित हर तरह की जानकारिया दी जायेगी वक़्त वक़्त पर कोरोना से सम्बंधित शुचनाये मुद्रित दाशतावेज़ के माध्यम से जागरूक किया जायेगा
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
पीस इंडिया का ECL सोदपुर एरिया में कोरोना से बचाव एवं जागरूकता अभियान
- HIND SAMBAD
- June 4, 2021
- 5:28 pm