Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

पेड़ आज ऑक्सीजन का मूल साधन फिर भी लोग इसे काट रहे है

हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता : पेड़ आज ऑक्सीजन का मूल साधन है इस कोरोना काल में लोगो ने देख लिया की ऑक्सीजन के कमी से लोग कितना परेशान हो रहे थे फिर भी पेड़ो की कटाई नहीं रुक रही सरकार बन महोत्सव के रूप पौधरोपण का काम हर विभाग कर रही है रेल, कोल् ,सेल, नगर निगम, केंद्रीय सरकार, राज्य सरकार पर कुछ लोग पेड़ कटाई से बाज़ नहीं आ रहे है जैसा की आज बामण्डीहा में कलीम खान और उसके परिवार ने घर बनाने के उद्देश्य से पेड़ कटा इसकी शिकायत पर जब बन अधिकारी आये और पेड़ काटने का वजह पूछा तो उनलोगो ने गवाह भी पेस कर दिया की ये पेड़ आंधी तूफान से गिरी है जब की आज कोई अंधी तूफान आया ही नहीं जिससे पेड़ गिर सके गवाही पा कर वन विभाग के अधिकारी बैरंग लौट गए सफेद झूठ का सहारा लिया जिसे बन अधिकारी को मन्ना पड़ा गवाही देने वाले झूठे लोग भी ऑक्सीजन की संमस्याओ से झूझ रहे लोगो को देखा फिर भी हलात का साथ दिया और झूठी गवाही दे रहे थे। रही है वनोन्मूलन के मूल में कई कारण हैं, जैसे की भ्रष्टाचार (corruption) और संपत्ति और क्षमता का असमान (inequitable) वितरण, जनसंख्या वृद्धि (population growth) और अत्यधिक आबादी (overpopulation), और शहरीकरण (urbanization)कोरोना काल में वन की कटाई भ्रष्टाचार नहीं तो और क्या मानेंगे पहले तो अर्जुन तुरी और उसके साथी के द्वारा करीब दस से बारह पेड़ कटवाया फिर एक एक कर के और लगभग पांच पेड़ो को खुद पेड़ो को खुद काट डाला लेकिन जब वन अधिकारी आये तो पेड़ आंधी तूफान में गिरने का हवाला देकर अपना काम कर गए कितनी कुशलता से पेड़ की जड़ को पहले एक तरफ से खोदा फिर दूसरे तरफ से ढका देकर गिराया गया ताकि लगे की पेड़ जड़ से उखड गया है शातिर दिमाग खूब काम किया .

Latest News