Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा स्वास्थ्य साथी केंद्र शिविर का आयोजन

हिन्द संबाद साबिर अली, कुल्टी : कुल्टी ब्लाक तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओ सहित तृणमूल नेता मोबिन राजा और स्थानीय लोगो के देख रेख में पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा स्वास्थ्य साथी केंद्र शिविर का आयोजन कर आसपास के लगभग 300 लोगों को टोकन दिया गया । इस संबंध में बताया जाता है कि डिसरगढ़ स्थित होसेनिया मोर जूनियर हाई स्कूल में शिविर का व्यवस्था किया गया । शिविर का आयोजन किया गया टीएमसी नेता मोबिन राजा ने शिविर में आम लोगो के लिए चाय पानी और बिस्कुट का इंतजाम किया गया था काफी संख्या में लोगो को स्वास्थ्य साथी केंद्र शिविर भाग लेते हुए देखा गया और उत्शहित लोगो ने टोकन का इंतजार करते देखा गया लेकिन तृणमूल नेता के ऊपर विवादों से अछूता नहीं रहे उन पर पैसे लेकर टोकन बाटने का आरोप लगाया भाजपा नेता अभिजीत अचारिया ने लगाया पर हिन्द संवाद संबाददाता साबिर अली ने जब ग्राउंड रिपोर्ट लिया तो उन आरोपों को गलत पाया वह लोगो ने पैसे लेकर टोकन बाटने के इल्जाम को सिरे से नकार दिया लेकिन स्वास्थ्य साथी केंद्र शिविर में फोटो खिचवाने और कार्ड बनवाने के लिए लोगो में काफी उत्शाह देखा गया।

Latest News