Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

पहले मदन फिर अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुवेंदु को ललकारा

हिन्द संबाद कोलकाता एजेंसिया : पहले मदन मित्रा ने सुवेंदु अधिकारी के गढ़ में चुनाव लड़ने की बात कहि थी और सुवेंदु अधिकारी को कमर हटी से चुनाव लड़ने के लिए ललकारा था फिर अब खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुवेंदु को ललकारा ग्श्चिम बंगाल में इस बार आर या पार का मुकाबला होने जा रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। बता दें कि सुवेंदु अधिकारी वर्तमान में नंदीग्राम से विधायक हैं जो पिछले महीने ही तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा बीजेपी में शामिल हुए है। ममता ने सोमवार को नंदीग्राम में रैली के दौरान यह ऐलान किया। सुवेंदु अधिकारी के गढ़ नंदीग्राम में रैली करते हुए ममता बनर्जी ने जमकर हमला बोला। ममता ने कहा, ‘मुझे वो दिन याद हैं, इसलिए मुझे किसी से ज्ञान नहीं चाहिए, नंदीग्राम आंदोलन किसने शुरू किया था, हम सब जानते हैं।’ रैली में टीएमसी सांसद और सुवेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी और उनके भाइयों को नहीं बुलाया गया था। ममता को बंगाल की सत्ता दिलाने में नंदीग्राम की अहम भूमिका रही है। ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में ही लेफ्ट सरकार के भूमि अधिग्रहण के खिलाफ धरना दिया था।

Latest News