हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता : आज सीतारामपुर रेलवे स्टेशन में रेलवे व्यवस्था को देखने के उद्देश्य से रेलवे के यात्री सेवा कमिटी के अधिकारियों में श्री गुरविंदर सिंह सेट्टी सदस्य पी सी आर रेलवो बोर्ड, सुश्री बेबी चिन्की सदस्य पी सी आर, तुषार कुमार घोष, मनोज तिवारी एसीएम आसनसोल व अन्य अधिकारियों का आगमन हुआ। इस मौके पर नियामतपुर चेंबर आफ कामर्स के एक्जीक्यूटिव अधिकारियों में अशोक सिंह अध्यक्ष, गुरविंदर सचिव,नारायण ठाकुर, निर्मल गुप्ता मध्यदेशीय पि आर ओ (जनसंपर्क अधिकारी) कमरुजम्मा खान पि आर ओ उपस्थित थें। सर्वप्रथम चेंबर के अधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र पहनाकर सभी पि सी आर अधिकारियों को सम्मानित किया गया। चेंबर के तरफ से कई तरह के मेल ट्रेनों के ठहराव के लिए आवेदन पत्र सौपा गया। गुरविंदर सिंह ने रेलवे पुछताछ केन्द्र की मांग किया और कहा पिछले तीस चालीस सालों से कोई भी नयें ट्रेनों का ठहराव नहीं हुआ है जबकी यहां पुरुलिया जिला बहुत नजदीक है। खान सुरक्षा निर्देशालय का बडा और काफी पुराना कार्यालय है। जबतक बडे ट्रेनों का ठहराव नहीं होगा तभी डेवलपमेंट होगी। डिपीएस,ई सी एल, सी पी एस और बहुत सारे कार्यालय व स्कुल कालेज होने के वावजूद कोई बडी ट्रेनों का ठहराव नहीं है। कोरोना काल के बाद पाँच ट्रेनों का ठहराव भी बंद हो गया है। सचिव गुरविन्दर सिंह ने नये बनाये हुए सौचालय को चालु करने की बाते कहीं साथ ही महिला यात्रियों के सुरक्षा ब्यवस्था को पुख्ता करने का चर्चा किया। अधिकारियों द्वारा सी सी केमरा लगाने का आश्वासन दिया। गुरविंदर सिंह ने चेंबर के तरफ से रेलवे स्टेशन परिसर में वृक्षारोपण लगाने का आश्वासन दिया। अपने वक्तव्य में पी सी आर सदस्य गुरविंदर सिंह सेट्टी ने चेंबर के कार्यो की सराहना करते हुए प्लाटफार्म में चेंबर द्वारा लगाये गये वाटर कुलर मशीन की चर्चा की और कहा चेंबर का रेलवे के पक्ष में काफी योगदान है और आशा करता हुं आगे भी इसी तरफ सहयोग का कार्य करते रहेंगे। इस मौके पर स्टेशन मैनेजर आर के शर्मा और एम जी केशरी और अन्य रेलवे अधिकारी उपस्थित थें।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
नियामतपुर चेंबर आफ कामर्स ने यात्री सेवा कमिटी के अधिकारियों को सम्मानित कर मेल ट्रेनों के ठहराव के लिए आवेदन पत्र सौपा
- HIND SAMBAD
- November 2, 2021
- 3:14 pm