Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

स्कूल नाईट गार्ड की मौत, इलाके में सनसनी

स्कूल नाईट गार्ड की मौत, इलाके में सनसनी

बाराबनी
बाराबनी थाना के दोमहानी केलाजोरा उच्च माध्यमिक विद्यालय के रात्रि प्रहरी की स्वाभाविक मौत से इलाके में सनसनी। मृतक का नाम महादेव बाउरी(58) बताया जा रहा है, जो स्कूल परिषर में ही रहता था। घटना के बिषय में बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह स्कूल के प्रधानाध्यापिक मिनाल ज्योति गांगुली जब सुबह स्कूल पहुँची तो स्कूल कार्यालय बंद देख रात्रि प्रहरी के रूम में गई जहाँ रात्रि प्रहरी महादेव बाउरी को खून से लतपथ देख तत्काल पुलिस को सूचित किया। सूचना पा कर मौके ओर पहुँची पुलिस ने महादेव को स्थानीय केलाजोरा स्वास्थ्य केन्द्र ले गये जहाँ चिकित्सक ने महादेव बाउरी को मृत घोषित कर दिया। वही घटना में जांच के लिये मृतक के शव को आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया गया, जहाँ पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस की प्राथमिक जाँच में बताया जा रहा है कि महादेव बाउरी केंसर बीमारी से पीड़ित थे। और मौत संभवत हार्ट अटैक के कारण हुई है। हालांकि मामले में पुलिस जाँच कर रही है।

Latest News