हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता , पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 56 के बोराचक ग्राम में बने अमृत योजना के तहत नई पानी की टंकी का पाईप लाईन अचानक से लीक हो गया है। जिस पाईप लाईन से लगातार पानी का फुहारा बह रहा है। स्थिनीय लोगों की अगर माने तो इलाके में बना पानी का टंकी अमृत योजना के तहत शिल्पांचल की जनता का प्यास बुझाने के लिए 2019 में बनकर तैयार हुआ था। पानी की टंकी को टेस्ट करने के लिए पानी की टंकी में आठ लाख 90 हजार लीटर पानी भरा गया था। पानी की टंकी तो कहीं से लीक नही हुई। पर पानी की टंकी से पानी सफ्लाई होने वाला पाईप ही लीक कर गया। जिस कारण पानी का फुहारा लगातार पानी की टंकी के पिलर पर गिरा जा रहा है। अगर जल्द से जल्द उक्त पानी के फुहारे को नही रोका गया। तो सायद पानी के टंकी के पिलर को भी नुकसान हो सकता है। और पानी का टंकी धराशाही हो सकता है। ठीक वैसे जैसे बाँकुड़ा में अगले वर्ष हुआ था। बाँकुड़ा में एक पानी का टंकी भरभरा कर गिर गया था। फिलहाल घटना की खबर सुन आसनसोल नगर निगम के प्रशासक अमर नाथ चटर्जी व निगम के प्रशासक बोर्ड सदस्य अभिजीत घटक ने पानी टंकी से जुड़े विभाग को अविलंब उक्त पाईप पाईप लाईन को ठीक करने का आदेश दिया है।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
निगम प्रशासक अमरनाथ चटर्जी ने दिया अविलंब लीक पाईप लाईन को ठीक करने का आदेश
- HIND SAMBAD
- August 10, 2021
- 6:24 pm