Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

नहीं आये “ओवैसी” आसनसोल, दानीश ने किस पर लगाया साजिश आरोप?

साबिर अली आसनसोल संवाददाता- आसनसोल के रेलपार बाबू तालाब इलाके में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की सभा रद्द कर दी गई सभा स्थल पर हजारों की तादाद में लोग जुटे हुए थे लेकिन अंतिम समय में ए आई एम आई एम के उम्मीदवार दानिश अजीज ने कहा कि ओवैसी सभा में नहीं आ रहे हैं, उनका आरोप है कि साजिश के तहत उन्हें आने नहीं दिया जा रहा है। लेकिन वह शीघ्र ही रेलपार की जमीन पर होंगे। सभा को लेकर जोरदार तैयारी की गई थी यहां हजारों की संख्या में लोग भी जुटे हुए थे।