टोनी आलम, जमुडिया- जामुड़िया में राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर सतग्राम मोड़ के पास आसनसोल जिला अस्पताल की एक एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई । इस दुर्घटना में चालक और खलासी घायल हो गए। सूचना मिलते ही जामुड़िया थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। सुबह सवेरे हुई इस घटना को देखने सातग्राम मोड़ पर भीड़ जमा हो गई। एंबुलेंस के मालिक ने कहा, ”मरीज को एंबुलेंस से आसनसोल जिला अस्पताल से बर्दवान ले जाया गया था । बर्दवान से वापस लौटते समय जामुड़िया के सतग्राम मोड़ पर राष्ट्रीय राजमार्ग 2 के किनारे एक पेट्रोल पंप की दीवार से टकराकर एंबुलेंस पलट गई। जामुड़िया थाने की पुलिस को सूचना दी गई। हादसे में चालक और खलासी घायल हो गए।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email