Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस कक 125वीं जयंती बक्तारनगर स्वास्थ्य केंद्र को यह एसि प्रदान

हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता बुधवार को बक्तानगर प्राइमरी हेल्थ सेंटर के मेडिकल ऑफिसर के हाथों म बक्तानगर नेताजी संघ के सचिव कैलासपति खान के नेतृत्व में ऐ सी प्रदान किया गया। इस अवसर पर डॉ अरशद अहमद, बिकास राउत,रबीन साधु, आशीष मंडल, नयन मंडल, रिंन्टू मंडल दिनोबोंधु खान, बिलाम खान, राहुल खान, अमिताव खान, उत्तम दास और भी तमाम बक्तानगर नेता जी संघा के सभी सदस्यगण उपस्थित थे। इस अवसर पर कैलासपति खान ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस कक 125वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य पर बक्तारनगर स्वास्थ्य केंद्र को यह एसि प्रदान की गई । इसके अलावा वृक्षारोपण रक्तदान जैसे कई समाज सेवा मुलक कार्य भी किए गए जिनका मकसद खुन खराबे को रोकना और लोगों को एक दुसरे के प्रति सहनशील बनाना है । उन्होंने कहा कि कोरोना काल में चिकित्सकों और चिकित्सा सेवा से जुड़े अन्य लोगों ने लोगों की मदद की उसे सम्मान देते हुए आज नेताजी संघ की तरफ से यह छोटी सी भेंट दी गई

Latest News