Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

सास की क्रूरता अपनी ही बहु और दो मासूम बच्चों को ठंड मे घर से बाहर निकालकर दरवाजे पर जड़ा ताला

सास की क्रूरता अपनी ही बहु और दो मासूम बच्चों को ठंड मे घर से बाहर निकालकर दरवाजे पर जड़ा ताल

आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल कुलटी थाना के नियामतपुर पुलिस फाड़ी अंतर्गत सीतारामपुर इलाके मे एक सास की क्रूरता सामने आई है, सीतारामपुर स्थित एक घर के सामने अपने दो मासूम बच्चों के साथ एक महिला ठंड के मौसम मे खड़ी दिखी और उसके दोनों बच्चे जमीन पर सोते दिखे, महिला की अगर माने तो उसका पति किसी ना किसी बहाने उसके साथ अक्सर मार-पिट कर्ता है, साथ मे उसकी सास भी रविवार को शाम करीबन सात बजे जब उसका पति उससे झगड़ा कर घर से बाहर अपने काम पर चला गया तब महिला की सास ने इलाके की दो महिकाओं को बुलाकर अपनी बहु और उसके दोनों मासूम बच्चों को घसीटकर घर से बाहर निकालकर घर मे ताला लगाकर कहीं चली गई रात के दस बज गए महिला की सास वापस घर नही आई महिला अपने दोनों मासूम बच्चों को लेकर ठंड मे घर के बाहर ठिठुर्ती रही पर उस महिला की मदद के लिये कोई सामने नही आया वहीं जब घटना की जानकारी स्थानीय तृणमूल नेता को चली तो तृणमूल नेता मौके पर पहुँचे और घटना की जानकारी ली जिसके बाद उन्होने नियामतपुर पुलिस फाड़ी को फोन कर सारी बात बताई जिसके बाद मौके पर पहुँची नियामतपुर पुलिस फाड़ी ने पीड़ित महिला की सास को ढूंढना शुरू किया सास तो नही मिली पर उसके साथ पीड़ित महिला को घर से घसीटकर बाहर निकालने वाली एक महिला मिल गई, जिसे बुलाकर घर को खुलवाया गया और ठंड मे अपने दोनों मासूम बच्चों के साथ ठिठुर रही पीड़ित महिला व उसके दोनों बच्चों को उनके घर मे घुसाया और उस महिला को यह भी चेतावनी दी की पीड़ित महिला की सास को लेकर वह नियामतपुर पुलिस फाड़ी आएँ नही तो पुलिस उनके कड़ी कार्रवाई करने पर बाध्य हो जाएगी

Latest News