हिन्द संबाद कोलकाता संबाददाता . नंदीग्राम से बीजेपी प्रत्याशी शुवेंदु अधिकारी ने अपना नामांकन दाखिल करने से पहले नंदीग्राम के जानकीनाथ मंदिर में पूजा की और हवन किया. हल्दिया में नामांकन से परहे शुवेंदु अधिकारी ने रैली को संबोधित किया और कहा कि जनता के आशीर्वाद से बंगाल में परिवर्तन आएगा. उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि जनता इस बार भाजपा का साथ देगी और बंगाल में असली परिवर्तन के लिए भाजपा को ही लाएगी. प्रतियोगिता का कोई सवाल ही नहीं है, भाजपा ने 2019 में लोकसभा की 18 सीटें जीतीं. इस बार भारी अंतर से मजबूत सरकार बनाएंगे.’ बीजेपी प्रत्याशी शुवेंदु अधिकारी ने हल्दिया में अपना नामांकन दाखिल किया. वे नंदीग्राम सीट से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
नंदीग्राम से बीजेपी प्रत्याशी शुवेंदु अधिकारी ने किया दाखिल अपना नामांकन कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है
- HIND SAMBAD
- March 12, 2021
- 5:00 pm