Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

मंत्री मलय घटक को सौंपा 1 लाख 52 हजार सात सौ तेईस रुपए का चेक

हिन्द संवाद सहयोगी आसनसोल– पश्चिम बंगाल तृणमूल माध्यमिक शिक्षा समिति की ओर से प्रदेश के कानून एवं लोक निर्माण मंत्री के हाथों WB state emergency relief fund में 1 लाख 52 हजार सात सौ तेईस रुपए का चेक सौंपा गया। इस अवसर पर शिक्षक संगठन के जिलाअध्यक्ष राजीव मुखर्जी ने कहा कि जिले के विभिन्न स्कूलों से शिक्षकों के द्वारा यह राशि प्राप्त की गई है। राशि को इकट्ठा करने का काम अभी चल रहा है यह एक किस्त के रूप में है। हम लोगों ने पिछले साल भी अम्फान पीड़ितों के लिए चंदा इकट्ठा कर राहत सामग्री लेकर शिक्षक गण सुंदरवन गए थे। ममता बनर्जी के आवाहन पर पहले लॉकडाउन में 21 लाख की राशि जमा सीएम रिलीफ फंड में करवाई थी। कानून एवं लोक निर्माण मंत्री मलय घटक ने कहा कि पिछले सप्ताह ही प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों ने 1 लाख 25000 का चेक दिया था और आज सेकेंडरी स्कूल के शिक्षकों के द्वारा यह चेक मिला है यह काफी सराहनीय कार्य है। जिले के शिक्षकों के द्वारा समाजिक कार्यों में भागीदारी को देखकर काफी अच्छा लगता है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। इस अवसर पर उदास चक्रवर्ती, शैलेंद्र सिंह, दीपिका राय, महेश बिंद, मोहम्मद सलमान, मनोज कुशवाहा, जैनुल हक, राजेश पासी और लक्ष्मण राणा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 

Latest News