Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

मीर हासिम और नगर निगम के अधिकारी ही संमस्याओ से रु बरु होना नहीं चाहते

हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता : बहुत, बहुत, बहुत ही दिलचस्प है की राज्य की मुख़्य मंत्री पुरे राज्य में दवारे सरकार कैम्प लगवा कर लोगो की संमस्याओ का समाधान करने की कोसिस कर रही है वही आसनसोल नगर निगम के प्रसाशनिक बोर्ड के सदष्य मीर हासिम को अपने बोरो से मिल रही आवेदनों पर ध्यान देने का वक़्त ही नहीं मिल रहा जिस कारण बोरो 8 के लोगो को परेशानी का सामना करना पड रहा है अवैध निर्माण जोरो पर चल रहा है जगह जगह नाली जाम पानी की सम्मस्या पानी का कन्नेक्शन तो कर दिया गया लेकिन नल में पानी नहीं आ रहा है लोग परेशान है दिन पर दिन शिकायत या आवेदन की प्रतिया दे दे कर मनो जैसे एक किताब बन जायेगा लेकिन प्रसाशनिक बोर्ड के सदष्य मीर हासिम को अपने बोरो के काम करने में कोई दिलचपी ही नहीं है क्यों नहीं है वो ही जाने ? पर लोग परेशान है इसी तरह विष्णु विहार कॉलोनी नियामतपुर इलाके में एक पॉश कॉलोनी मानी जाती है वहां से भी दर्जनों बार पाइप लाइन जोड़ने के लिए जो राश्ता की खुदाई की गई थी उशकी मर्रमत के लिए एक नहीं कई बार आवेदन दिया गया पर प्रसाशनिक बोर्ड के सदष्य मीर हासिम के कानो में ज़ू तक नहीं रेंगी अंत में आज तड़के दिलीप दत्तो के नेतृत्व में विष्णुविहार के लोगो ने खुद ही खराब राश्ते का मर्रमत करने लगे और प्रसाशनिक बोर्ड के सदष्य मीर हासिम को भी इसकी जानकारी दी गयी लेकिन रिटायर्ड पूर्व राज्य सरकार के कर्मी दिलीप दत्ता ने भी श्रमदान किया और राश्ते की मर्रम्मत में दिन भर लगा दिया लेकिन प्रसाशनिक बोर्ड के सदष्य मीर हासिम ने मुख्य मंत्री के वह निर्णय को ठेंगा दिखला दिया की लोगो के सम्मस्या के समाधान के लिया उनके दरवाजे तक जाओ और समाधान करो लेकिन ममता बनर्जी के इस उद्देश्य को भी प्रसाशनिक बोर्ड के सदष्य मीर हासिम ने नकार दिया साथ साथ निगम के अधिकारी भी ला परवाह निकले कैसे दुआरे सरकार सफल हो गा जब प्रसाशनिक बोर्ड के सदष्य मीर हासिम उसी मुख्य मंत्री के द्वारा बनाये प्रसाशनिक बोर्ड के सदष्य मीर हासिम और नगर निगम के अधिकारी ही संमस्याओ से रु बरु होना नहीं चाहते है तो कितना सफल होगा ममता बनर्जी का ये सपना प्रश्न ? रह ही जाता है ।

Latest News