Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

मीनाक्षी को सुनने के लिए, समर्थको ने किया कड़ी धूप को नजर अंदाज़।

साबिर अली कुल्टी- कुल्टी विधानसभा क्षेत्र से संयुक्त मोर्चा प्रत्याशी चंडी चटर्जी के समर्थन में नियामतपुर न्यू रोड में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें नंदीग्राम विधानसभा से माकपा प्रत्याशी मिनाझी मुखर्जी ने सभा को संबोधित किया। कड़ी धूप मे समर्थक मीनाक्षी को सुनने के लिए धूप में तप रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने कुल्टी इस्को कारखाना को बंद कर दिया जिससे स्थानीय नौजवान बेरोजगार हो गए। वही तृणमूल पर हमला करते हुये कहा कि यूपीए की सरकार में कुल्टी में पानी आपूर्ति के लिये भेजी गयी 133 करोड़ रूपये को उज्जवल चटर्जी ने कोर्ट में मामला कर लौटाने का काम किया है। मिनाझी मुखर्जी ने कहा कि नंदिग्राम मे बीते पंचायत चुनाव में तृणमूल ने किसी भी दल के प्रत्याशी को नामांकन नही करने दिया। अब विधानसभा चुनाव मे नंदीग्राम के बुथ पर बैठ कर लोगों को मतदान नही करने दिया। अता उन्होंने संयुक्त मोर्चा प्रत्याशी चंडी चटर्जी के नेतृत्व में ही कुल्टी का विकास संभव है। फारवर्ड ब्लॉक के भवानी आचार्य इन्द्राणी मिश्रा सुकान्तो दाशमुख्या रूप से मौजूद थे उन्होंने लोगों से संयुक्त मोर्चा को वोट देकर जीत दिलाने की अपील की।