हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता : बराकर। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवश के अवशर पर वार्ड 68 के सुकान्त पल्ली युवा मंच की ओर से एक कदम स्वक्षता की ओर के नारे के साथ चलाया सफाई अभियान। इस दौरान पूर्व पार्षद ललन सिंग एव संस्था के अध्यक्ष सुमित सिंग के नेतृत्व में दर्ज़नो की संख्या में युवा मंच के सदशयो ने अपना योगदान दिया । सुकान्त पल्ली हनुमान मंदिर से मनबड़िया होते हुवे बराकर स्टेशन हनुमान मंदिर तक रैली के माध्यम से चलाया सफाई अभियान।जहा बापू ओर लाल बहादुर शास्त्री की तश्वीर पर पुष्पांजलि देकर सफाई अभियान का शुभारंभ किया। युवा मंच के अध्यक्ष सुमित सिंग,सचिव सतीश सिंग ने बताया कि आज के दिन ही हमारे देश के दो रत्न एक मोहन दास कर्म चंद गांधी बापू ओर देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवश पर संस्था की ओर से सफाई कार्यक्रम का आयोजन समाज मे एक संदेश देना है। जिन्होंने हमेशा सफाई के ऊपर अपना मंत्र दिया था। अपना काम खुद करो जहा भी रहो वहां साफ सफाई रखो। जिससे देश साफ और स्वास्थ्य रहेगा। इस दौरान संस्था के सिकंदर अली,एमडी इंतखाब,प्रशांत गुप्ता,अमृत साव,शाहिद अफरीदी,बिट्टू सिंग,सनी सहित दर्जनों सदशया शमिल थे।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवश के अवशर पर सफाई अभियान
- HIND SAMBAD
- October 2, 2021
- 5:54 pm