Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, आसनसोल में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए ऑन डेट पेमेंट कार्यक्रम संपन्न

हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता : आज (02.08.2021) मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय/आसनसोल के नवीन सभाकक्ष में “ऑनडेट पेमेंट कार्यक्रम” का आयोजन हुआ। श्री सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक, पूर्व रेलवे, आसनसोल ने 34 सेवानिवृत्त कर्मचारियों/मृतक कर्मचारियों की विधवा (इनमें से 24 सामान्य सेवानिवृत्ती वाले थे), जो उपस्थित थे, को देय सेटलमेंट, पीपीओ, सेटलमेंट विवरण और सेवानिवृत्त कर्मचारी उदार स्वास्थ्य योजना (आरईएलएचएस) कार्ड सौंपा। इस कार्यक्रम में जुलाई’ 2021 माह में आसनसोल मंडल के सेवानिवृत्त कर्मचारियों जिन्होंने अधिवर्षिता प्राप्त कर ली है, के बीच कुल रु. 15,50,53,566/- की राशि सेवा के समापन हितलाभ के रूप में वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 की गंभीरता को देखते हुए इस दौरान सामुदायिक दूरी एवं अन्य कोविड प्रोटोकॉल का समुचित रूप से पालन किया गया। श्री एम.के. मीना, अपर मंडल रेल प्रबंधक/ पूर्व रेलवे/ आसनसोल, श्रीमती ई.एस.सिमिक/वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, और अन्य अधिकारीगण इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।


Latest News