Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

ममता बनर्जी की जित के साथ पुरे राज्य के साथ साथ पश्चिम बर्धमान में भी जश्न का माहौल

हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता सितंबर को भवानीपुर में उपचुनाव में मतदान किया गया था । आज उसके नतीजे आए और आशा के अनुरूप ममता बनर्जी इस सीट से काफी आगे चल रही है । इसे लेकर राज्य के अन्य हिस्सों की तरह रानीगंज में भी टीएमसी समर्थकों में जश्न का माहौल देखा गया । रानीगंज के माजि भवन में स्थित टीएमसी पार्टी कार्यालय में के समक्ष स्थानीय टी एम सी कार्यकर्ताओं ढोल बजाए पटाखे फोड़े और एक दुसरे को मिठाई खिलाई । इस अवसर रानीगंज टाउन के टी एम सी अध्यक्ष रुपेश यादव, सदन कुमार सिंह, अलोक बोस,शशिकांत शर्मा, संतोष सिंह और भी टीएमसी के कर्मी उपस्थित थे। इस संदर्भ मे रानीगंज टाउन के टी एम सी अध्यक्ष रुपेश यादव ने कहा कि नतीजों का आना औपचारिकता थी । सबको पता था कि भवानीपुर से ममता बनर्जी को कोई नही हरा सकता । बस जीत का अंतर देखना था । उन्होंने कहा कि चुंकि रानीगंज में अभी पानी की किल्लत चल रही है लोग चक्रवाती तुफान गुलाब के कारण अभी भी मुशकिलों में हैं ऐसे मे कोई ल
रैली नही निकाली गई लेकिन पार्टी कार्यालय के सामने जश्न मनाया गया । उन्होंने कहा कि जश्न मनाना भी जरुरी था ताकि देश की जनता ती यह संदेश जाए कि ममता बनर्जी ही पुरे देश में एकमात्र ऐसी नेता हैं जो भाजपा की अराजकता खे खिलाफ संघर्ष कर रही हैं । और उनके इस संघर्ष में भवानीपुर की जनता का पूरा सहयोग ममता बनर्जी के साथ है ।30 सितंबर को भवानीपुर में उपचुनाव में मतदान किया गया था । आज उसके नतीजे आए और आशा के अनुरूप ममता बनर्जी इस सीट से काफी आगे चल रही है । इसे लेकर राज्य के अन्य हिस्सों की तरह रानीगंज में भी टीएमसी समर्थकों में जश्न का माहौल देखा गया । रानीगंज के राजाबांध में स्थित अल्पसंख्या सेल टीएमसी पार्टी कार्यालय में के समक्ष स्थानीय टी एम सी कार्यकर्ताओं पटाखे फोड़े और एक दुसरे को मिठाई खिलाई । इस संदर्भ में इंतेखाब खान ने कहा कि ममता बनर्जी की बढ़त से उनकी जीत पक्की नजर आ रही है । इस वजह से आज रानीगंज ब्लाक तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यकों सेल की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां उन्होंने जीत का जश्न मनाया । इस मौके पर लोगों को मिठाई खिलाई गई । उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को हराने के लिए विपक्ष के लोगों ने पुरा दम लगा दिया था लेकिन वह ममता बैनर्जी को रोकने में नाकाम रहें । इंतखाब खान ने कहा कि भवानीपुर की जनता ने सभी अफवाहों को दरकिनार करते हुए ममता बनर्जी को भारी मतों से विजयी बनाया । उन्होंने कहा कि जो कलतक जीत का दम भरते थे आज उनके दफ्तरों मे लोग नही है । उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में ममता बनर्जी ही मोदी विरोधी सबसे बड़ा चेहरा बनके उभरेंग। आसनसोल में नव निर्मित तृणमूल पार्टी ऑफिस के पाश भी तृणमूल कर्मियों ने पुरे जोश खरोस के साथ जश्न मनाया जामुड़िया, भवानीपुर सीट पर ममता बनर्जी को मिली शानदार जीत से पूरे राज्य में तृणमूल समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ गई है। जामुड़िया रानीगंज सहित पूरे कोयलांचल में रविवार को जीत की खुशी में तृणमूल कांग्रेस की ओर से विजय जुलूस निकालकर रंग अबीर खेला गया। इसी क्रम में चपुई खास कोलियरी के निकट रानीगंज पंचायत समिति के सभापति विनोद नोनिया के नेतृत्व में तृणमूल समर्थकों ने जमकर रंग गुलाल उड़ाया एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। टीएमसी नेताओं ने कहा कि वह ममता बैनर्जी की जीत को लेकर पहले से ही आश्वस्त थे । उन्होंने बताया कि इस जीत से साबित होता है हर धर्म हर मजहब के लोगों ने ममता बनर्जी को वोट दिया है । इनका कहना है कि बंगाल के हर तबके के लोगों ने ममता बनर्जी को समर्थन दिया है । उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करता हुए कहा कि भाजपा का पश्चिम बंगाल में कोई अस्तित्व नही रहेगा

Latest News