: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 से पहले ममता बनर्जी को एक बड़ा झटका लग सकता है. राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि भारतीय जनता पार्टी जल्द ही तृणमूल कांग्रेस में सेंध लगा सकती है. भाजपा में जिस शख्स के शामिल होने की चर्चा शुरू हुई है, वो कोई और नहीं, ममता बनर्जी के भाई कार्तिक बनर्जी हैं.शुभेंदु अधिकारी एवं सुनील मंडल सरीखे तृणमूल कांग्रेस के सीनियर नेताओं के बाद उनके सगे भाई ने पार्टी के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद कर दिया है. उनका ताजा बयान वंशवाद की राजनीति को लेकर है, जो भाजपा की भाषा है. इसलिए कहा जा रहा है कि बहुत जल्द ममता बनर्जी के घर में भी कमल खिल सकता है.लगभग 3 महीने बाद पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। बंगाल में आम जनता के साथ साथ कोयला, बालू माफिया और आपराधिक चरित्र के लोगो में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने का होड़ मची हुई है। भाजपा ने पश्चिम बंगाल इंटेलेक्चुअल सेल के प्रमुख सह भाजपा के राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता ने भी कहा कि आखिर क्या कारण है कि भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने की होड़ मची हुई है। राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता ने कहा कि वर्तमान में पश्चिम बंगाल में 4 तरह के लोग भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। पहला वे लोग हैं जो पार्टी के विचारधारा और मोदी जी के कार्यों से आकर्षित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। दूसरे वे लोग हैं जो तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व से क्षुब्ध होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। तीसरे वे लोग हैं जो मिस कॉल देकर भाजपा में आ रहे हैं और चौथे ऐसे लोग हैं जो तोला बाजी, भ्रष्टाचार तस्करी में लिप्त हैं। वे भाजपा में आकर संरक्षण प्राप्त करने के लिए आ रहे हैं लेकिन मैं यह स्पष्ट रूप से आम जनता को आश्वासन देना चाहता हूं कि जो भी तस्कर, माफिया भ्रष्ट नेता और है वह कानूनी प्रक्रिया से नहीं बचेंगे। भाजपा उन्हें किसी प्रकार की संरक्षण नहीं दे सकती। आप भी सुनिए राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता ने कहा ये बाते सांसद स्वपन दासगुप्ता ने अपने कुल्टी प्रावाश के दौरान कहा । इस अवसर पर जिला नेता सुब्रोतो मिश्रा कुल्टी बिधान सभा संयोजक राजेश सिन्हा चारो मंडल अध्यछ गण बबलू पटेल अमित घोष अमित गोराई सत्यजीत दासकंचन सिन्हा राजेश शर्मा करण सिंह समीर बाउरी मोर्चा अध्यछ ज़ीशान कोरैशी सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता गण मौजूद थे कुछ महीने बाद पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनाव गॉन वाले है इसी कारण पार्टी कार्यकर्ताओ में उमंग है और इस बार भाजपा को जित दिलाने के लिए एडी चोटी एक कर देंगे भाजपा कार्यकारकर्ता
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email