हिन्द संबाद आसनसोल अंडाल संबाददाता अंडाल थाना क्षेत्र के कजोरा इलाके के माधबपुर 11 नंबर कांटा घर में चोरों ने दुस्साहसिक चोरी की घटना को अंजाम दिया । अपराधीओं ने उस इलाके में लगे सिसिटीव्ही कैमरों को तोड़ दिया । छह कमरों का ताला तोड़कर चोरों ने कितने की चोरी को अंजाम दिया है इसका पता अभीतक नहीं चल पाया हैं । पुलिस सुत्रो के अनुसार पुलिस की गश्ती वैन को देख चोर भाग गए । इस संदर्भ में यहां के एक सुरक्षा कर्मी अजित राम ने कहा कि यहां तीन पारीओं में सुरक्षा कर्मी रहते हैं । हालांकि उन्होंने यह भी माना कि इतने बड़े इलाके में सिर्फ ती सुरक्षा कर्मीओं से काम नहीं चलने वाला । उन्होंने कहा कि इन कमरों में विभिन्न प्रकार के सामान रखे रहते हैं जिनपर चोरों ने हाथ साफ कर दिया । वैसे वह यह नहीं बता पाए कि चोरों के पास हथियार थे या नहीं । इस संदर्भ में इनका कहना था कि यह तो रात में ड्यूटी पर तैनात गार्ड ही बता सकतें हैं
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email