Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

माधबपुर 11 नंबर कांटा घर में चोरों ने चोरी को अंजाम दिया

हिन्द संबाद आसनसोल अंडाल संबाददाता अंडाल थाना क्षेत्र के कजोरा इलाके के माधबपुर 11 नंबर कांटा घर में चोरों ने दुस्साहसिक चोरी की घटना को अंजाम दिया । अपराधीओं ने उस इलाके में लगे सिसिटीव्ही कैमरों को तोड़ दिया । छह कमरों का ताला तोड़कर चोरों ने कितने की चोरी को अंजाम दिया है इसका पता अभीतक नहीं चल पाया हैं । पुलिस सुत्रो के अनुसार पुलिस की गश्ती वैन को देख चोर भाग गए । इस संदर्भ में यहां के एक सुरक्षा कर्मी अजित राम ने कहा कि यहां तीन पारीओं में सुरक्षा कर्मी रहते हैं । हालांकि उन्होंने यह भी माना कि इतने बड़े इलाके में सिर्फ ती सुरक्षा कर्मीओं से काम नहीं चलने वाला । उन्होंने कहा कि इन कमरों में विभिन्न प्रकार के सामान रखे रहते हैं जिनपर चोरों ने हाथ साफ कर दिया । वैसे वह यह नहीं बता पाए कि चोरों के पास हथियार थे या नहीं । इस संदर्भ में इनका कहना था कि यह तो रात में ड्यूटी पर तैनात गार्ड ही बता सकतें हैं

Latest News