Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

कुल्टी लाइट, साउंड, जनेटर कल्याण समिति का गठन उज्ज्वल चटर्जी नेतृत्व में बैठक

हिन्द संबाद आसनसोल कुल्टी संबाददाता – सोमवार कुल्टी लाइट, साउंड, जनेटर कल्याण समिति का गठन ADDA उपाध्यक्ष अध्यक्ष उज्ज्वल चटर्जी को कुल्टी लाइट, साउंड, जनेटर कल्याण समिति का अध्यक्ष सर्वसम्मिति से बनाया गया और उनके ही नेतृत्व में समिति का पहला बैठक नियामतपुर संतोष भवन में सम्पन हुआ। जहां कुल्टी क्षेत्र के सभी लाइट, साउंड, जनेटर कर्मिय ब मालिक के उपस्थित थे। इस संदर्भ में आसनसोल निगम बोर्ड सदस्य मीर हासिम , नियामतपुर चेंबर कॉमर्स के सचिव गुरविंदर सिंह, कुल्टी लाइट, साउंड, जनेटर कल्याण समिति के सचिव हेमसु सेठ, बप्पा माझी, बिपु सिंह, शेखर कर्मकार, संजय गुप्ता, सफीक अंसारी, सुशिल गोराई, बाबन मुखर्जी, समीर चक्रवर्ती, टिंकू वर्मा आदि उपस्तीथ थे।

Latest News