Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

कुल्टी में अवैध निर्माण पर चला निगम का बुलडोज़र

हिन्द संबाद आसनसोल कुल्टी संवाददाता :नगर निगम ने तोड़ा अवैध निर्माण। आसनसोल नगर निगम द्वारा कुल्टी में जीटी रोड के किनारे किए जा रहे अवैध निर्माण को तोड़ा गया नगर निगम की इस कार्रवाई के बाद से मचा हड़कंप। इस संबंध में नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड सदस्य चंद्रशेखर कुंडू ने कहा कि जीटी रोड के किनारे सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण बनाए जाने की शिकायत मिल रही थी कई बार उन लोगों को मना किया गया था लेकिन इसके बावजूद रातों-रात वहां पर अवैध निर्माण किया जा रहा था जिसकी जानकारी मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे तोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि यहां अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण किया जा रहा था वही इसका उपयोग व्यवसाय के लिए किया जा रहा था उन्होंने कहा कि नगर निगम की सहानुभूति गरीब लोगों के साथ है अगर कहीं कोई अवैध रूप से अतिक्रमण कर छोटी मोटी दुकान चला रहा है तो हम लोग उसे परेशान नहीं कर रहे हैं प्लेस के साथ उन लोगों को भी ध्यान रखना होगा कि आम जनता को कोई परेशानी ना हो लेकिन नए सिरे से किसी भी तरह का अवैध निर्माण कर उसका कमर्शियल इस्तेमाल कतई करने नहीं दिया जाएगा इस तरह के अभियान जारी रहेंगे

Latest News