Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

किताबें पढने शौक है वे आज भी किताब खरीद कर या किसी से मांग कर पढ़ते जरूर है: उज्ज्वल चटर्जी

हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता बराकर। आसनसोल नगर निगम के वार्ड 66 स्थित मनबड़िया में पूर्व पार्षद खालिद खान लाइब्रेरी कोचिंग का उद्घाटन पूर्व बिधायक सह तृणमूल के जिला चेयरमैन उज्ज्वल चटर्जी ने किया। इस दौरान बराकर फाड़ि प्रभारी शीतल नाग,मुख्य रूप से शामिल थे। वार्ड 66 के अध्यक्ष बादरे आलम की देख रेख में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अथिति पूर्व विधायक उज्ज्वल चटर्जी ने कहा कि ये परंपरा अब लोग भूल चुके है। परंतु जिनको किताबें पढने शौक है वे आज भी किताब खरीद कर या किसी से मांग कर पढ़ते जरूर है। इस लिए छेत्र में लाइब्रेरी का होना काफी अच्छी बात है। इससे छेत्र के युवा छात्र को किताबे पढ़ने को मिलेगी। इसके अलावा भी किताबो की जरूरत पड़ने पर लाइब्रेरी को किताबे उपलब्ध भी करवाई जाएगी। इस वार्ड अध्यक्ष ने सभी अथितियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया। कार्यक्रम में फिरोज खान सहित कॉमिटी के सदशया शामिल थे।

Latest News