Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

खंडरा पंचायत में गुरुवार को विरोध प्रदर्शन कार्यालय में ताला जड़ा

हिन्द संबाद अंडाल सम्बद्दता : मनरेगा के तहत किए गए कार्य का वेतन नहीं मिलने पर कुछ श्रमिकों ने पंचायत कार्यालय में ताला लगाकर अपना विरोध दर्ज किया . यह घटना गुरुवार को अंडाल ब्लाक के खंडरा ग्राम पंचायत कार्यालय में हुई । आखिरकार पुलिस की मध्यस्थता के बाद विरोध प्रदर्शन खत्म किया गया । स्थानीय सूत्रों के अनुसार खंडरा पंचायत में गुरुवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक धरना-प्रदर्शन हुआ जिससे पंचायत में कामकाज बाधित हुआ। .विरोध प्रदर्शन में मनरेगा की परियोजना पर काम कर रहे 100 से अधिक पुरुष और महिला श्रमिकों ने हिस्सा लिया। पता चला है कि करीब दो माह पूर्व मनरेगा की परियोजना में क्षेत्र में खुदाई का कार्य किया गया था। करीब 500 श्रमिको का वेतन बकाया हैं। .पंचायत द्वारा जल्द पैसा देने को लेकर बार-बार आश्वासन दिए जाने के बाद भी प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पैसा अभी तक उनके खाते में नहीं पहुंचा है. .कुछ दिन बाद दुर्गा पूजा है । उससे पहले बकाया भुगतान की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी आज सुबह करीब 11 बजे पंचायत कार्यालय के सामने जमा हो गए. इनका आरोप है कि पंचायत अधिकारी ने मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया. .खबर मिलते ही बनबहाल फांड़ि की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस की मध्यस्थता में विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ पंचायत प्रधान श्यामलेन्दु अधिकारी ने कहा, “हमने मनरेगा परियोजनाओं के बकाया के मिटाने के लिए उच्च अधिकारियों को समय पर सूचित कर दिया है।” .श्यामलेन्दु अधिकारी ने दावा किया कि पंचायत की तरफ से कोई लापरवाही नहीं की गयी है!

Latest News