हिन्द सम्बाद आसनसोल : लिल्टू बाउरी : पुरुलिया : कारखानों के मालिकों द्वारा बड़े बड़े मालवाहक गाड़ियों मे ओवर लोडिंग करने के विरुद्ध पिछले 22 दिनों से सभी गाड़ी मालिक तथा चालक कारखाने के मुख्य द्वार के समक्ष गाड़ियों को खड़ी कर कारखाने के मालिकों के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे है। इस संबंध मे गाड़ियों के मालिक जाफर खान ,पापाई चक्रवर्ती ,बबलू खान ,टुटुल मुखर्जी ,सुमन राय ,आजाद खान ,टिंकू खान ,मनोहर खान ,ने संयुक्त रूप से बताया कि हम लोगो की गाड़ियां पुरुलिया जिला के सातुड़ी थाना अंतर्गत मोकडा सालोनी ग्राम स्थित विजन स्पंज आयरन कारखाने मे चलती है । हाल ही मे सरकार द्वारा गाड़ियों मे ओवर लोडिंग नही करने को लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया है तथा इस तरह की गाड़ियों पर पुलिस शख्त कार्रवाई कर रही है । मगर उक्त कारखाने के मालिकों का कहना है कि इस कारखाने मे ओभर लोडिंग माल चलना पड़ेगा और जो ओवर लोडिंग माल नही चलाएगा उस गाड़ी को यहां से भाड़ा नही दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि जब हम लोग ओवर लोड माल लेकर जाते है तो रास्ते मे चौरंगी ,रघुनाथपुर ,बांकुड़ा ,रानीगंज ,दुर्गापुर आदि इलाको मे कही पुलिस प्रशासन तो कही आरटीओ के अधिकारी ओवर लोडिंग को पकड़कर जुर्माना लगाते है । जिससे हम लोगो के मुनाफे से अधिक राशि जुर्माना देने मे ही चला जाता है । उन्होंने ने कहा कि जब 40 रुपया लीटर डीजल था वही भाड़ा आज तक है जबकि तैल के कीमतों मे काफी बढ़ोतरी हुई है । वही उन्होंने कहा कि कारखाने के मालिकों द्वारा बाहर से गाड़ियों को लाकर यहां लोडिंग कर रहे है । जिससे यहां के स्थानीय गाड़ी मालिक तथा चालक बेरोजगार हो गए है ।एक तरफ कोरोना जैसी महामारी तथा दूसरी तरफ कारखाने के मालिकों का यह रवैया हम सभी को भुखमरी के कगार पर पहुचा दिया है तथा कई गाडियां फाइनेंस कंपनियों द्वारा लोन लेकर लिया गया है यदि स्थिति यही रहा तो गाड़ियों का लोन कहा से भरा जाएगा ।चालको ने कहा की यदि हम लोगो को भाड़ा नही मिलेगा तो हमारे परिवार का भरण पोषण कैसे होगा । उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस प्रशासन से समस्या को लेकर बातचीत किया गया तो पुलिस उल्टा हम लोगो पर ही अपना धोष जमाती है । उन्होंने कहा कि हम लोगो को एसा लगता है कि गाड़ियों मे ओवर लोडिंग माल देने मे कारखानों के मालिकों ,ट्रांस्पोटरो तथा कुछ प्रशाशनिक अधिकारी का इसमें मिली भगत है । हम लोगो का आंदोलन शांतिपूर्ण है तथा जब तक अंडर लोड नही दिया जाएगा तब तक हम लोग अपनी लगभग 50 गाड़ियों को यहां खड़ाकर प्रदर्शन करते रहेंगे । इस अवसर पर गाड़ी चालक नवाज शेख ,अवधेश बाउरी ,फतेजुल ,तनवीर ,राजू सरदार ,राजू खान ,शाम्भा बाउरी ,मिथुन बागदी ,अनवर शेख ,राजेश शेख सहित अन्य चालक मौजूद थे ।
जन हित में जारी हिन्द संबाद
जन हित में जारी हिन्द संबाद
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
कारखानों के मालिकों ,ट्रांस्पोटरो तथा कुछ प्रशाशनिक अधिकारी का ओवर लोडिंग में मिली भगत
- HIND SAMBAD
- July 20, 2021
- 5:08 pm