Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

जुलाई को टीएमसी की जिला कमेटी फर्जी बनी थी अब वहीं फर्जी उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर ही टीएमसी के अंदर खलबली मच गई

शिल्पांचल के टीएमसी कार्यकर्ताओं के साथ ही लाखों लोगों को तृणमूल कांग्रेस के जिला एवं ब्लाक कमेटी की घोषणा का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन लिस्ट घोषणा से पहले ही एक लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद टीएमसी जिला नेतृत्व इस लिस्ट को फर्जी बता रही है। वहीं कुछ लोग इसे टीएमसी के अंदरूनी कलह का परिणाम तो कुछ लोग एक गुट द्वारा दूसरे गुट को बदनाम करने की साजिश भी बता रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बीते 23 जुलाई को भी टीएमसी की जिला कमेटी बनी थी। उसके बाद ब्लाक अध्यक्षों तथा जिला कमेटी के पदाधिकारियों का चयन अब तक नहीं हुआ था । इस बीच राजनीतिक हलकों में अलग-अलग नामों को लेकर चर्चायें होती रही है। इसी बीच अचानक शुक्रवार की दोपहर एक साथ ब्लाक और जिला कमेटी के पदाधिकारियों की सूची सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गयी।इसमें जिले के तमाम ब्लाक अध्यक्षों के साथ ही अन्य पदाधिकारियों के नाम है। वहीं इस सूची पर 30 अगस्त को जिलाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी का हस्ताक्षर भी किया हुआ था । घोषणा से पहले ही सूची जारी होने से तरह-तरह की चर्चायें भी होने लगी थी । वहीं टीएमसी जिला नेतृत्व इस लिस्ट को फर्जी बता रही थी । चुनाव घोषणा के साथ ही इस बार टीएमसी ने उम्मीदवारों की सूची घोषणा नहीं की। लेकिन उनके कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने खुद की कई सूची बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। टीएमसी नेतृत्व का दावा है कि यह लिस्ट पूरी तरह से फर्जी है। वहीं फर्जी लिस्ट को लेकर ही टीएमसी के अंदर खलबली मच गई है। इसे लेकर जहां जिनलोगों का नाम सूची में है, वह खुश हो गये हैं, वहीं जिनका नाम नहीं है, वह मायूस है। वहीं इस सूची को देखकर ही सोशल मीडिया पर कुछ नेताओं के शागिर्द अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। कोई लिख रहा है कि सालों भर खेती कोई करे और फसल काटने कोई और आ जाये। कोई लिख रहा है कि 2001 की पुनरावृति होगी। वहीं जब तक टीएमसी द्वारा आधिकारिक सूची जारी नहीं की जा रही है। आम जनता से लेकर कार्यकर्ताओं में इसे लेकर कौतूहल बना हुआ है।
वहीं फर्जी लिस्ट को लेकर ही टीएमसी के अंदर खलबली मच गई है। इसे लेकर जहां जिनलोगों का नाम सूची है, वह और उनके समर्थक खुश हो गये हैं, वहीं जिनका नाम नहीं है, वह और उनके समर्थक मायुश है।
लिस्ट जो फर्जी है उनमे कुल्टी से उज्जल चटर्जी ,बारबानी बिधान उपाध्याय , आसनसोल उत्तर मलय घातक , आसनसोल दछिण तबसून आरा ,जमुरिया सिब्दाशं दासु ,पांडेस्वर तपश बनर्जी ,रानीगंज जीतेन्द्र तिवारी ,दुर्गापुर ईस्ट ाणिनीडिता मुखर्जी ,दुर्गापुर वेस्ट प्रभात चटर्जी