Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

जरुरतमंदों महिलाओं के लिए रानीगंज की सामाजिक संस्था प्रयास की तरफ से वस्त्र वितरण

हिन्द संबाद आसनसोल रानीगंज संबाददाता : कुछ ही दिनों के बाद पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा त्योहार दुर्गापूजा मनाया जाएगा । इस त्योहार में लोग नये वस्त्र पहनते हैं और अपनों को नया वस्त्र भेंट करते हैं । लेकिन कुछ लोगों के लिए नया वस्त्र पाना संभव नहीं होता । ऐसे जरुरतमंदों महिलाओं के लिए रानीगंज की सामाजिक संस्था प्रयास की तरफ से दो अक्टूबर से साड़ियो का वितरण किया जा रहा है । इसी क्रम में आज रानीगंज के कुमार बाजार स्थित विवेकानंद आश्रम में जरुरतमंद विधवाओं के बीच साड़ियो का वितरण किया गया । इस संदर्भ मे संगठन के संस्थापक पिंटु गुप्ता ने कहा कि संस्था की तरफ से पिछले दो तारीख से जरुरतमंद विधवाओं के बीच साड़ियो का वितरण किया जा रहा है । अबतक उन्होंने 734 महिलाओं को साड़ियां बांटी हैं । आज भी 83 महिलाओं को साड़ियां बांटी गईं । उन्होंने बताया कि इस कार्य में संस्था के सदस्यों का योगदान रहा । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा के दौरान उनकी संस्था की तरफ से रानीगंज के हर पूजा पंडाल में मास्क सैनिटाईजर वितरित किएं जाएंगे साथ ही लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक भी किया जाएगा । इस अवसर पर महाराज सुब्रता नन्दो,प्रदीप कुमार नंदी, आर पी खेतान, अरुण भर्तियां, हर्ष खेतान, रोहित खेतान, पिंटू गुप्ता, डॉली सिंह, कन्हैया गुप्ता, नरेश शर्मा, मुन्ना गुप्ता सुनील खुशवाहा, सिकंदर सिंह, और भी तमाम प्रयास संस्था के सदस्यगण उपस्थित थे ।

Latest News