Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

जन्माष्टमी के अवसर पर मुस्लिम समाज ने की कान्हा के जन्म की खास तैयारियां कर दी बधाई

हिन्द संबाद आसनसोल हिन्द संबाद डेक्स : वाराणसी में कई पीढ़ियों से मुस्लिम बंधु कान्हा के जन्मदिन के लिए खास तैयारी करते हैं और श्री कृष्ण के लिए मुकुट, बांसुरी और अन्य प्रकार की सात सज्जा का सामान तैयार करते हैं। इसके साथ ही मुस्लिम बंधु साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखते हैं। वाराणसी के कोयला बाजार क्षेत्र में ऐसे ही कई परिवार है जो बहुत ही पीढ़ियों से यह काम करते आ रहे हैं इन्हीं लोगों में से एक है अक्षय खान। जो इस काम में 40 साल से जुड़े हैं और उनका पूरा परिवार न जाने कितने पीढ़ियों से इस काम को कर रहा है यह उन्हें भी याद नहीं है। बातचीत में अक्षय खान ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर वह कान्हा जी के लिए जरदोजी के विशेष वस्त्र, मुकुट के अलावा बख़ूबी, हार, बांसुरी और अन्य सात सज्जा का सामान तैयार करते हैं। उन्होंने आगे बताया कि बनारस में तैयार हुए विशेष मुकुट की डिमांड मथुरा, वृंदावन, दिल्ली के अलावा राजस्थान तक है। आसनसोल में भी मुश्लिम नेता गण अपने अपने अंदाज में दी कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई जिसमे आसनसोल उत्तर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सैयद मोहम्मद मुश्तफा ने देश वाशियो कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मुबारक बढ़ दिया और शिल्पांचल में भाईचारा राष्ट्रीय एकता की कामना की।कई जगहों पर मुश्लिम समाज के लोगो ने भी कान्हा के जन्मोत्सव में भाग लिया ये परिवेश कॉलोनियों में ज्यादा देखा गया झा सभी धर्मो के लोग आपसी भाईचारा के साथ रहते है

Latest News