टोनी आलम, जमुरिया- जमुरिया एससी सेल की तरफ से आज जमुरिया विधायक कार्यालय में प्रेस मीट की गई जहां जमुरिया के सात नंबर वार्ड से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार सुष्मिता बाउरी उपस्थित थीं. .जमुरिया में एससी सेल के सदस्य दिनमय बाउरी ने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य यह दिखाना था कि ममता बनर्जी ने जिस तरह से एससी सेल में विश्वास करते हुए उन्हें टिकट दिया, और उस वार्ड में बहुत काम होगा। उन्होंने जीत आत्मविश्वास भी दिखाया
उन्होंने यह भी कहा कि वाम मोर्चा सरकार ने उन्हें पहले कभी टिकट नहीं दिया था और हमेशा उनका इस्तेमाल किया गया । इसलिए उनके बीच एक विक्षोभ था। उन्होंने कहा कि वे कल से अभियान में उतरेंगे और घर-घर जाकर प्रचार करेंगे. .और इस एससी सेल पर भरोसा करने के लिए ममता बनर्जी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया