हिन्द संबाद आसनसोल जामुड़ि यासंबाददाता:जामुड़िया शिक्षा चक्र एक के तत्वाधान में सोमवार को नंदी रोड स्थित नजरूल शतवार्षी की भवन(टाउन हॉल)प्रांगण में सोमवार को दिव्यांग बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगीता का आयोजन किया गया।पश्चिम बंगाल तृणमूल शिक्षक समिति जामुड़िया चक्र एक के तत्वाधान में आयोजित “प्रत्येक बच्चा विशेष” नामक कार्यक्रम के तहत आयोजित चित्रांकन प्रतियोगीता में कुल ६० दिव्यांग बच्चों ने हिस्सा लिया। इस दौरान प्रत्येक बच्चे को पाठन समाग्री,चित्रांकन के लिए समाग्री,छाता,बैग,मास्क व सैनिटाईजर प्रदान किया गया।वही कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथी उपस्थित जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह द्वारा पूर्णतः दिव्यांग एक बच्चे को ट्राई साईकिल प्रदान किया गया। इसके अलावा एक बच्चे को कान की मशीन प्रदान किया गया।कार्यक्रम के दौरान पश्चिम बंगाल प्राथमीक तृणमूल शिछा समिति के राज्य अध्यछ अशोक रूद्र,जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह,शिछक समिति के जामुड़िया चक्र एक अध्यछ राजीव राय,स्कूल इंस्पेक्टर अरिजीत मंडल,जामुड़िया थाना प्रभारी संजीव दे,जामुड़िया ब्लाक एक तृणमूल कांग्रेस अध्यछ साधन राय,महिला तृणमूल कांग्रेस जामुड़िया ब्लाक एक अध्यक्ष राखी कर्मकार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
जन हित में जारी हिन्द संबाद
जन हित में जारी हिन्द संबाद
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
जामुड़िया शिक्षा चक्र एक के तत्वाधान में सोमवार को नंदी रोड स्थित नजरूल शतवार्षी का आयोजन
- HIND SAMBAD
- July 19, 2021
- 7:31 pm