हिन्द संबाद आसनसोल जामुड़िया संबाददाता : जामुड़िया हार्टतला स्थित दुर्गा सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के उपलक्ष्य में रविवार को एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया ये आयोजन में बर्नपुर स्थित बालाजी धाम के गुरु गोपीराम अस्पताल के चिकित्सकों ने अपनी अग्रणी भूमिका निभाई इस मौके पर लगभग 300 से भी अधिक महिलाओं एवं पुरुषों का स्वास्थ्य जांच किया गया इस दौरान विशेष तौर पर आंखों की रौशनी प्रदान करने के लिए मोतियाबिंद का जांच किया गया इसके अलावा महिलाओं की स्वास्थ्य पर जोर देने के लिए गुरु गोपीराम अस्पताल से चिकित्सकों का एक विशेष दल आये थे । कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए संस्था के कोषाध्यक्ष मानिकचंद साहुवाला एवं सदस्य कन्हैया केसरी ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य भूमिका बर्नपुर बालाजी धाम के संतोष भाई जी की एवं गुरुजी आत्मप्रकश जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है इस मौके पर गुरु गोपीराम अस्पताल के डॉ संतोष कुमार, कृति कुमारी श्रीवास्तव, डॉ पूनम डोकानिया, डॉ तमाल कांति चाकमा चिकित्सकों की टीम में अर्पिता कुंडू,रुचिस्मिता चक्रवर्ती, मामोनी दास,कृष्ण चंद्र प्रसाद,मौमिता मुखर्जी,अभिजीत नाग,ज्योतिर्मय आचार्य,किरण साव की महत्वपूर्ण भूमिका थी । आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
जामुड़िया में श्रीमद्भागवत कथा के उपलक्ष्य में रविवार को एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया
- HIND SAMBAD
- October 3, 2021
- 6:17 pm