Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

जामुड़िया से रानीगंज जाने वाली मुख्य सङक पथावरोध किया

हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता जामुड़िया – पानी की समस्या युं तो शिल्पांचल के लिए नई नहीं है लेकिन चक्रवाती तुफान गुलाब के तांडव के बाद तो जैसे इस समस्या ने राज्य के विभिन्न इलाकों में विकराल रूप धारण कर लिया है । पानी की किल्लत के खिलाफ राज्य के कई क्षेत्रों में प्रदर्शन भी हुए । इसी क्रम मे आज आसनसोल नगर निगम के 6 नंबर वार्ड अन्तर्गत मंडलपुर गांव के लोग पिछले दस दिनों से पानी ना मिलने से त्राहि त्राहि कर रहे हैं । इसके खिलाफ यहां के लोगों ने सुबह से ही जामुड़िया से रानीगंज जाने वाली मुख्य सङक के साथ ही कुआं मोड़ से बायपास होकर गुजरने वाले अखलपुर ग्राम आश्रम के पास बगान पाङा के लोगों ने भी बायपास पर घंटों पथावरोध किया । इस संदर्भ में स्थानीय निवासी लक्खी बाऊरी ने बताया कि इस इलाके में पानी की जो समस्या पिछले कई सालों से जस की तस बनी हुई है। पिछले दस दिनों से घरों में पानी नहीं आ रहा है जिस वजह से खाना बनाना , कपड़ा धोना स्नान करने तक का पानी नही है ।अभी तो कुंआ या तलाबो के पानी से जैसे तैसे काम चल रहा है लेकिन दुर्गा पुजा में वह पुजा मनाएंगे या फिर पानी के लिए भटकेंगे । वैसे भी कोरोना काल में कुंआ या तालाब के पानी इस्तेमाल करने में डर लग रहा है क्योंकि यह पानी बेहद गंदा है। वहीं एक और स्थानीय निवासी ने कहा कि पानी की इतनी ज्यादा कमी है कि घरों में चाय बनाने तक का पानी नही है । घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जामुङिया थाने के अधिकारी पंहुचे और टैंकर द्वारा पानी देकर लोगों को समझा बुझा कर शांत किया ।

Latest News