हिन्द संबाद बर्नपुर : सेल आईएसपी के अधिकारी एमई शम्सी आल इण्डिया स्टील प्लांट्स स्पोर्ट्स बोर्ड के उपाध्यक्ष बने । आल इण्डिया ” स्टील प्लांट्स स्पोर्ट्स बोर्ड ( SPSB ) की 157 वी बैठक 6 अक्टूबर 2021 को सेल मुख्यालय लोदी रोड नई दिल्ली में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता श्रीमती सोमा मंडल अध्यक्ष सेल व एस.पी.एस. बी . ने की । इस बैठक में एस . पी . एस . बी के सभी इकाइयों के प्रतिनिधिगन भाग लेते हैं | SPSB में भारत के सभी बड़े इस्पात संयंत्र सदस्य हैं जिनमें सेल के भिलाई , बोकारो , रौला दुर्गापुर , बर्नपुर , एएसपी , सालेम बीआईएसएल के आलावा आरआईएनएल , टाटा स्टील , जिंदल स्टील , जेएसपीएल , एसआर स्टील एवम एनएमडीसी शामिल
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
आईएसपी के अधिकारी एमई शम्सी आल इण्डिया स्टील प्लांट्स स्पोर्ट्स बोर्ड के उपाध्यक्ष
- HIND SAMBAD
- October 8, 2021
- 5:59 pm