Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर हमला के कारण मुसलमानों और सिखों के बीच कड़वाहट

हिन्द संबाद इस्लामाबाद एजेंसिया . पाकिस्‍तान में एक बार फिर ऐसी घटना हुई है, जिसने मुसलमानों और सिखों के बीच कड़वाहट भर दी है. जनवरी 2020 में सिखों के पहले गुरु, गुरु नानक देव के जन्मस्थान गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर हमला करने के लिए भीड़ को उकसाने वाले और हमलावरों की अगुवाई करने वाले 3 मुस्लिमों को लाहौर की अदालत ने मामूली सजा सुनाई है. लिहाजा पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (PSGPC) के नेतृत्‍व में सिखों ने आरोपियों को दी गई मामूली सजा के निर्णय को चुनौती देने का फैसला किया है और इसके लिए अदालत में याचिका भी दायर कर दी है. पीएसजीपीसी के अध्यक्ष सतवंत सिंह, पूर्व अध्यक्ष बिशन सिंह, मसतान सिंह, सिख नेता गोपाल सिंह चावला आदि ने ननकाना साहिब में बैठक आयोजित की, जिसमें उन्होंने अदालत के इस फैसले के विरोध में देशव्यापी आंदोलन शुरू करने का फैसला किया. बता दें कि 12 जनवरी को पाकिस्तान की आतंकवाद-निरोधी अदालत ने मोहम्मद इमरान को 2 साल की कैद, उसके छोटे भाई सलमान और चचेरे भाई मोहम्मद अहमद रजा को 6-6 महीने की कैद की सजा सुनाई. इतना ही नहीं मोहम्मद असलम, आदिल जावेद, जुल्फिकार और इरफान समेत अन्य 4 आरोपियों को तो पर्याप्त सबूत न मिलने के कारण बरी कर दिया. जबकि इन सभी पर जनवरी 2020 में सिखों के पहले गुरु, गुरु नानक देव की जन्मस्थली गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर हमला करने का आरोप था. सतवंत सिंह ने मीडिया को बताया कि सिखों में इस बात को लेकर बेहद नाराजगी है कि उनके धार्मिक स्थान पर हमला करने का साहस करने वाले लोगों को मामूली सजा दी गई है. इससे पहले मोहम्मद इमरान के छोटे भाई मोहम्मद हसन पर कथित तौर पर ननकाना साहिब की लड़की जगजीत कौर का अपहरण करने, उसका धर्म परिवर्तन करके मुस्लिम बनाकर उससे जबरन शादी करने का आरोप लगा था. इसके बाद ननकाना साहिब के सिख और मुसलमानों के बीच खासा विवाद हो गया था. जगजीत कौर (अब आयशा बीबी) के परिवार ने मोहम्मद हसन के परिवार के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी. चूंकि इस मुद्दे पर बड़ा विवाद छिड़ गया था, लिहाजा पाकिस्तान के पंजाब के राज्यपाल चौधरी मोहम्मद सरवर को बीच में आना पड़ा था. PSGPC के पूर्व अध्यक्ष मसतान सिंह ने कहा है कि वे सभी आरोपियों को कम से कम 10 साल की सजा दिए जाने की मांग करेंगे. गोपाल सिंह चावला ने फोन पर बताया कि पाकिस्तान में सिख समुदाय के सदस्य इस मुद्दे पर गरम हैं और जल्‍द अगला कदम उठाएंगे.

Latest News