रानीगंज के पी एन मालिया रोड पर स्थित गंधर्व कला संगम के कार्यालय में साज श्रृंगार और अपना आंगन नामक दो काउंटर शुरू किये गए । इन काउंटरों के जरिए बंगाल की परंपरागत हस्तकला को विकसित करने और इनसे जुड़े लोगों खासकर महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में काम करने की कोशिश की जाएगी । इस मौके पर गंधर्व कला संगम की संस्थापिका शाश्वती चैटर्जी के अलावा रानीगंज के कुमार बाजार में स्थित विवेकानंद आश्रम के सुब्रतानंद जी महाराज और रानीगंज के विधायक तापस बैनर्जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे । इसके साथ ही रानीगंज लायन्स क्लब की महिला शाखा गरिमा की वाणी खेतान मारवाड़ी मित्र परिषद की बबिता जैन पुर्व शिक्षिका और समाजसेवी बाणी मुखर्जी गंधर्व कला संगम के सचिव अरुण भरतिया सावर सिंघानिया प्रदीप मंडल रजनी खंडेलवाल सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे । आमंत्रित अतिथिओं ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इसके उपरांत फीता काटकर दोनों काउंटर का उद्घाटन किया गया
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
गंधर्व कला संगम के बंगाल की परंपरागत हस्तकला को विकसित करने का प्रयाश
- HIND SAMBAD
- October 8, 2021
- 6:53 pm