Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

FK Group ने सुरु किया रिस्पेक्ट टू फ्लैग आभियान

हिन्द संवाद आसनसोल प्रतिनिधि– एफके ग्रुप और पीस इंडिया ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिस्पेक्ट टू फ्लैग आभियान सुरु किया इस अवसर पर पीस इंडिया इंटरनेशनल एनजीओ के संस्थापक ब चेयरमैन फिरोज़ खान और अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद ने बताया कि 15 अगस्त मे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाखों भारतीय तिरंगा खरीदते हैं, और खुशी से आजादी का शालगिरहा मनाते हैं। जो दूसरे दिन बहुत सारा झंडा सड़क में या इधर-उधर गिरा हुआ नजर आता है या फिर कोई कूड़ेदान में फेंका हुआ दिखाई दिया जाता है यही सब को देखते हुए इसके ग्रुप एवं इस इंडिया ने गणतंत्र दिवस के मौके पर रिस्पेक्ट फ्लैट का अभियान पूरे राष्ट्रीय स्तर में शुरू किया है

सभी देशवासियों से यह गुजारिश किया गया के देश का झंडा हम लोगों के पहचान और शान है, इस की बेइज्जती कोई भी किसी भी हाल में या कोई भी सिचुएशन में नहीं होना चाहिए खुद भी देश की झंडा का इज्जत करें और साथ ही साथ यह भी ख्याल रखें कि बाकी लोग भी इसे रिस्पेक्ट करें। साथ ही साथ यह भी गुजारिश किया गया कि स्वतंत्रता दिवस के जश्न मनाने के बाद खास ध्यान रखा के देश का तिरंगा सड़क में फेंका हुआ नजर नहीं आए कूड़ेदान या कोई ऐसा जगह गिरा नहीं हो। एफके ग्रुप और पीस इंडिया का रिस्पेक्ट टू फ्लैग का अभियान पूरा इंडिया में बहुत तेजी से सोशल मीडिया में चल रहा है।

 

Latest News