Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

FK ग्रुप T20 दिव्यांग त्रिकोणीय सीरीज़ 2022 का अयोजन।

आसनसोल- FK ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर फिरोज़ खान ने कहा कि एफ के ग्रुप के के सहयोग और साझेदारी से दिव्यांग बंगाल वॉरियर्स की तरफ से राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता एफ के ग्रुप T20 दिव्यांग ट्रायंगुलर सीरीज 2022 का आयोजन हुआ प्रतियोगिता 14 नवंबर से सेरामपुर में शुरू हुई थी जिसमें 3 राज्यों के दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया हिस्सा लेने वाले तीन राज्य थे बंगाल उत्तर प्रदेश और झारखंड प्रतियोगिता का फाइनल मैच बंगाल और उत्तर प्रदेश के दिव्यांग खिलाड़ियों के बीच खेला गया जिसमें बंगाल की टीम ने खिताबी जीत हासिल की विजेता और उप विजेताओं को इनाम के साथ-साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को भी व्यक्तिगत पुरस्कार जर्सी मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। इस संदर्भ में एफ के ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर फिरोज खान ने कहा कि उनकी संस्था लगातार खेलकूद को बढ़ावा देती रही है और आगे भी उनका यह प्रयास जारी रहेगा फिरोज खान ने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए आगे भी ऐसे ही कार्यक्रम करते रहेंगे ताकि इन खिलाड़ियों के अंदर छिपी प्रतिभा विकसित हो सके और यह कमतरी के एहसास का शिकार ना हो उन्होंने कहा कि समाज में हर इंसान को अपनी प्रतिभा के अनुसार चमकने और एक मर्यादा पूर्ण जिंदगी जीने का अधिकार है

Latest News