हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता : पिछले 31 अक्टूबर को चिनाकुरी ग्राम काली मंदिर के प्रांगण में फायर फिस्ट एकाडमी द्वारा मार्शल आर्ट सीख रहे बच्चों का परीक्षण लिया गया l जिसमें वाइट बेल्ट के कुछ छात्रों को येलो बेल्ट प्रदान किया गया कई छात्रों को रेड बेल्ट कईयों को ग्रीन एवं ब्लू बेल्ट दिया गया सभी छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया छात्रों ने अपनी योग्यता अनुसार कांता और टाइल्स तोड़कर अपना प्रदर्शन दिखाया ऐसे मनमोहक और शानदार प्रदर्शन को देखने के लिए छात्र छात्राओं के अभिभावक सहित भारी संख्या में इलाके के लोगों ने भी फाइटिंग ब्रेकिंग आदि देखने का आनंद लिया इस कार्यक्रम के आयोजक एवं फायर फिस्ट एकेडमी के संस्थापक (सनसी) श्री राहुल पासवान के नेतृत्व में यह सारा कार्यक्रम किया गया कई ब्लैक बेल्ट होल्डरस् ने इन छात्रों का परीक्षण लिया l जिनमें मुख्य रुप से कुंदन दास, राहुल प्रसाद आदि उपस्थित थे सभी ने मिलकर बच्चों की कड़ी परीक्षा ली लेकिन बच्चों का उत्साह दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट के कारण बना हुआ रहा l कार्यक्रम में अतिथि स्वरूप पतंजलि योग समिति के योग गुरु श्री शंकर प्रसाद भी वहां उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं कार्यक्रम में भाग लिया l राहुल पासवान ने बच्चों को और कड़ी मेहनत और लगन के साथ अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया एवं दूर दराज से पहुंचे अभिभावकों को भी बच्चों के साथ सहयोग करने पर धन्यवाद व्यक्त किया वही श्री कुंदन दास ने बच्चों को स्पोर्ट्स के साथ शैक्षणिक योग्यता के प्रति भी पूरा ध्यान देने को कहा l कुल मिलाकर कार्यक्रम बहुत ही भव्य और शानदार रहा
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email