हिन्द संवाद, आसनसोल रानीगंज संबाददाता : फेसबुक मैसेंजर पर एक गृहिणी की आपत्तिजनक तस्वीर फैलाने के कारण उनके आत्महत्या करने का आरोप लगाते हुए रानीगंज के बल्लभपुर इलाके में मृतका के परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस से गुहार लगाई । मृतका के मायके वालों ने पहले कहा था कि यह घटना तस्वीर वायरल होने के कारण हुई थी । लेकिन बाद में उन्होंने दावा किया कि उनकी बेटी की हत्या पूर्व नियोजित तरीके से की गई है। गुरुवार सुबह रानीगंज के बल्लवपुर फांड़ि के बेलूनिया गांव में 18 वर्षीय गृहिणी आशा गोप बंद घर में फंदे से लटकी मिलीं। जब स्थानीय लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर उनको स्थानीय बलूनिया स्वास्थ्य केंद्र ले गए , तो डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया । स्थानीय निवासियों और मृतक के रिश्तेदारों का दावा था कि फेसबुक मैसेंज पर एक फर्जी अकाउंट के माध्यम से महिला की आपत्तिजनक तस्वीर फैलाकर अकाउंट को बंद कर दिया गया था । स्थानीय लोगों का दावा है कि इसे कई फेसबुक यूजर्स के अकाउंट में भेजा गया था।.हालांकि घटना के बाद गृहिणी के पिता के परिजन मौके पर पहुंचे और दावा किया कि घटना आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित थी । बल्लवपुर के बेलुनिया इलाके में गुरुवार सुबह होने वाली इस घटना से दिन भर तनाव पसरा रहा। .देर रात तक मृतक के परिजनों व मृतक के पिता के परिजनों ने बल्लभपुर फांड़ि में घटना के मुख्य आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर उचित सजा देने की मांग की. .गुरुवार शाम तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
फर्जी अकाउंट के माध्यम से महिला की आपत्तिजनक तस्वीर फैलाया गया फंदे से लटकी
- HIND SAMBAD
- October 22, 2021
- 7:07 pm