हिन्द संबाद जमुरिया संबाददाता : जमुरिया आने वाले दुर्गापुजा के मद्देनजर पुजा बोनस की मांग पर ईटीए मैन्युफैक्चरर्स प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारीओं ने विरोध प्रदर्शन किया । इनका कहना है कि कभी भी उनको पूजो बोनस नहीं दिया जाता है, और अगर उन्हें दिया भी जाता है, तो वह बोनस एक बार में नहीं दिया जाता है। पिछले दो साल से उन्हें बोनस का पैसा किश्तों में दिया जा रहा है, इसलिए यह पैसे उनके किसी काम नही आते . .उन्होंने मामले की ओर मालिक का ध्यान खींचा लेकिन मालिक इस बारे में कोई कार्यवाही नहीं की . श्रमिकों की मुख्य मांग है कि उन्हें 16% बोनस दिया जाए और उस बोनस का पैसा किश्तों में नही, एक बार में दिया जाए । इस संदर्भ में श्रमिको का कहना है कि दुर्गापुजा बंगाल का सबसे बड़ा त्योहार है ऐसे में अगर उनको बोनस नही मिलता है तो वह अपने परिवार के लोगों को पुजा की खुशीयां कैसे दे पाएंगे? इनका कहना है कि इनको बोनस मिलता भी है तो किश्तों में जो इनके किसी काम में नहीं आता । इनकी मांग थी कि प्रबंधन को इनकी जायज मांगें माननी होंगी वरना इनका आंदोलन जारी रहेगा । वहीं प्रबंधन से जुड़े एक अधिकारी सुदीप चक्रवर्ती ने कहा कि कारखाने के श्रमिको ने बोनस की मांग उठायी है । उनकी मांगों को लेकर एक दो दिन में प्रबंधन कोई फैसला ले लेगा । उन्होंने स्वीकार किया कि पिछले साल तक भी श्रमिको को किश्तों में बोनस दिया गया था । हालांकि उन्होंने श्रमिकों को कितना बोनस दिया जाएगा इसपर यह कहते हुए टीप्टणी करते हुए इंकार कर दिया कि इसपर वह अकेले कोई फैसला नही ले सकते
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
ईटीए मैन्युफैक्चरर्स प्राइवेट लिमिटेड के श्रमिकों का विरोध प्रदर्शन पुजा बोनस की मांग
- HIND SAMBAD
- October 2, 2021
- 4:22 pm