Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

एनफोर्समेंट विभाग ने मिलावट राम को धार दबोचा

रानीगंज के हिलबस्ती इलाके में एनफोर्समेंट विभाग ने गुप्त सुचना के आधार पर मिली जानकारी पर कार्यवाही करते हुए दबिश दी और करीब 60 बोरे जब्त किए जिनमें नकली आटा बेसन मैदा भरा हुआ था । आरोप है कि तारक साउ नामक एक व्यक्ति आटा चक्की चलाने की आड़ में बाजार से खराब आटा मैदा बेसन खरीदता था और उनमें मिलावट कर सामान्य कीमत पर बेचा करता था । एनफोर्समेंट विभाग को इसकी गुप्त खबर मिली । इसके उपरांत रानीगंज थाने को लेकर एनफोर्समेंट विभाग के एस आई दिव्येदु मुखर्जी के नेतृत्व में ए एस आई सुकांत साहाना ए एस आई अजय कुमार उपाध्याय वैद्यनाथ बाग ने दबिश दी । दबिश के बाद एनफोर्समेंट विभाग ने आटा चक्की के मालिक तारक साउ और उनकै दो कर्मचारीओं को हिरासत में ले लिया ।

Latest News