आसनसोल : आसनसोल के समाजसेवी सह व्यवसायी व कवि आसनसोल निवासी प्रकाश चंद्र बर्णवाल का निधन रविवार सुबह उनके निवास स्थान पर हो गयी। वह बीते कुछ दिनों से बीमार थे। वह आस्था के सक्रिय सदस्य, व्यवसायी, समाजिक कार्यकर्ता और कवि भी थे।आसनसोल में वह घड़ी व्यवसाय के क्षेत्र में विख्यात थे। उनके निधन से शिल्पांचल के व्यवसायी, विभिन्न सामाजिक संगठन के लोगों ने शोक व्यक्त किया। उससे पहले आसनसोल के एक और समाजसेवी एवं व्यवसायी आसनसोल निवासी जकरिया खान का निधन शनिवार की रात इलाज के दौरान हो गया। वह बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। जकरिया खान आसनसोल चैंबर आफ कामर्स के सदस्य थे, वह आसनसोल कोर्ट के अधिवक्ता भी रह चुके थे। उनके निधन से शिल्पांचल के व्यवसायी, विभिन्न सामाजिक संगठन के लोगों ने शोक व्यक्त किया। सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया।उनके निधन पर कोलफील्ड टिंबर एसोसिएशन के संजय तिवारी, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल सचिव शंभूनाथ झा वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम बगड़िया, मुकेश तोदी, पश्चिम बर्दवान डिस्ट्रिक्ट चेंबर के जगदीश बागड़ी, पूर्व पार्षद उमा श्राफ, शिक्षक मुकेश झा, आस्था के अशोक अग्रवाल नवीन चंद्र सिंह पवन बांके बिहारी आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया।इस बर्ष आसनसोल ने कई हष्टियो को खोया राजनैतिक लोग से लेकर समाज के हर छेत्रा के हष्टियो को खो दिया आसनसोल ने पूर्व कौंसिलर स्वपन चाँद , चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के बीके लोधों , आसनसोल के ब्यवशायी l के व्यवसायी रामपाल अग्रवाल का निधन कई स्कूल के टीचर समाज में पार्थिस्टिट लोगो का चला जाना आसनसोल के लिए अपूरणीय छति है पर एक कवी की आवाज़ बंद हो गई
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
एक कवी की आवाज़ बंद हो गई : समाजसेवी सह व्यवसायी व कवि आसनसोल निवासी प्रकाश चंद्र बर्णवाल का निधन जकरिया खान भी नहीं रहे
- HIND SAMBAD
- April 25, 2021
- 2:37 pm